• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – कैरियर पब्लिक स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सजी सांस्कृतिक छटा

ByReporter Pranay Raj

Aug 8, 2025

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल के सुषमा सभागार में शुक्रवार को सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में मेंहदी, राखी निर्माण एवं थाली सजावट जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें विद्यालय के कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार और उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती के संयुक्त उद्घाटन वक्तव्य से हुई। उन्होंने सावन माह के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, और इस अवसर पर पूजा-अर्चना व लोक परंपराओं के माध्यम से ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षाबंधन जैसा पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, जिसे विद्यार्थियों को समझने और आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्य गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा भी दी।

कार्यक्रम को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से निर्णायक के रूप में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। निर्णायक मंडल में कुमारी प्रवीणा सिन्हा, शिखा शर्मा, पूर्णिमा सिन्हा और संध्या कुमारी शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को अंकों के आधार पर मूल्यांकित किया।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग स्वागत नृत्य और मधुर संगीत की प्रस्तुति दी, जिससे समूचा सभागार भाव-विभोर हो उठा। विद्यालय की उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने उपस्थित अभिभावकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मान किया। इसके उपरांत प्राचार्य संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिका शोभा कुमारी, कंचन कुमारी, शिक्षक मनीष कुमार सक्सेना, नृत्य शिक्षक जितेन्द्र कुमार, शशि कुमार एवं सुभाष चंद्र पांडेय का योगदान उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ गरिमापूर्ण ढंग से किया गया।