न्यूज नालंदा – अखंड भारत के शिल्पकार थे सरदार वल्लभभाई पटेल:-श्रवण कुमार
राजा – 7903735887
राजगीर स्थित जनता दल यू कार्यालय में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 71 वीं पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया उन्होंने कहा सरदार पटेल अखंड भारत के सूत्र धार थे,सरदार पटेल अन्याय नहीं सहन कर पाते थे। अन्याय का विरोध करने की शुरुआत उन्होंने स्कूली दिनों से ही कर दी थी। नडियाद में उनके स्कूल के अध्यापक पुस्तकों का व्यापार करते थे और छात्रों को बाध्य करते थे कि पुस्तकें बाहर से न खरीदकर उन्हीं से खरीदें। वल्लभभाई ने इसका विरोध किया और छात्रों को अध्यापकों से पुस्तकें न खरीदने के लिए प्रेरित किया। परिणामस्वरूप अध्यापकों और विद्यार्थियों में संघर्ष छिड़ गया। 5-6 दिन स्कूल बंद रहा। अंत में जीत सरदार की हुई। अध्यापकों की ओर से पुस्तकें बेचने की प्रथा बंद हुई।बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को ‘भारत का बिस्मार्क’ और ‘लौहपुरुष’ भी कहा जाता है। सरदार पटेल वर्णभेद तथा वर्गभेद के कट्टर विरोधी थे।
भारत की आज़ादी की लड़ाई और स्वतंत्रता के बाद समूचे देश को एकजुट करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया था हमारी सरकार सरदार पटेल के सपनों को साकार करने का काम कर रही है समाज के अंतिम वर्गों के लोगों को विकास की मुख्यधारा में जोड़कर तथा गरीबों शोषित वंचितो का विकास कर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है सरदार पटेल हमेशा किसानों के लिए सोचा करतें थे एवं संघर्ष करते थे कृषि रोड मैप के माध्यम से बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी नें हर खेत को पानी तथा बिजली पहुंचाने की योजनाओं पर काम कर रही है जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत 24800 करोड से भी अधिक राशि का व्यय नदी नहर पैन पोखर तथा अन्य गैर परम्परागत श्रोतों की उडाही की जा रहीं है कृषि इनपुट पर अनुदान देने का काम कर रहीं तथा किसानों को खुशहाल बनाने के अनेक प्रकार की योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं है किसान खुशहाल होंगे तभी राज्य और देश में खुशहाली आयेगी इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष जयराम से नवीन मांझी विजय कु निराला जदयू नेता मुन्ना कुमार मनोज कुमार राकेश कुमार