February 26, 2025

न्यूज नालंदा – सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजनोत्सव ….. 

0
WhatsApp Image 2025-02-03 at 3.45.58 PM (1)

राज – 9334160742 

सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में माँ सरस्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण को रंगोली, फूलों और सुंदर सजावट से अलंकृत किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

पूजा का शुभारंभ विधिवत मंत्रोच्चारण और हवन के साथ हुआ। विद्यालय के सचिव, निदेशिका, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने माँ सरस्वती की आराधना की तथा ज्ञान, विद्या और बुद्धि के लिए प्रार्थना की। छात्राओं ने भजन, श्लोक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।

विद्यालय के सचिव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कारों का महत्व समझाया एवं माँ सरस्वती की कृपा से सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह आयोजन विद्यालय में न केवल आध्यात्मिकता और संस्कृति का संचार करता है, बल्कि विद्यार्थियों को एकजुट होकर भारतीय परंपराओं का अनुसरण करने की प्रेरणा भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed