• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, सांसद ने कहा…

ByReporter Pranay Raj

Mar 5, 2022

राजा – 7903735887

शहर के खंदकपर सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल का पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस मौके छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया। समारोह का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार, यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह द्वारा द्वीप पज्ज्वलित कर किया गया।

अतिथियों ने बताया कि बहुत ही कम समय में यह स्कूल बेहतर शिक्षण प्रदान करने के कारण अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। छात्राओं के लिए यह शहर का पहला स्कूल है। सेल्फ डिफेंस के लिए छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी में कई मॉडल प्रस्तुत किए गए। वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर खेल उत्सव के विभिन्न विजेता टीम क़ो मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा भांगड़ा डांस, असम डांस, लोक नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

सकूल निदेशिका खुशबू सिंह बच्चियों की प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर सचिव पंकज कुमार सिंह, शिक्षक प्रमोद कुमार, गौरव कुमार, सागर कुमार, सुमंत सिन्हा, रितेश कुमार, मीना कुमारी, आभा कुमारी, अंजली कुमारी ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।