• November 20, 2025 6:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – संजू आईआईटी फाउंडेशन की शुरूआत, विधायक ने शिक्षा पर कही बड़ी बात…

ByReporter Pranay Raj

Oct 1, 2023

राज – 7903735887 

अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के बलवापुर गांव में रविवार को संजे आईआईटी फाउंडेशन का उद्घाटन विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, रजागीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति, इंजीनियर संजय कुमार, जिप सदस्य पंकज पासवान, पूर्व जिप सदस्य बालमुकूंद पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है। इसको कोई छीन नहीं सकता। इसका कोई अपहरण नहीं कर सकता है। शिक्षा देना बहुत बड़ी बात है। यह एक पूजा है। शिक्षा जीवन पर्यन्त रहेगा। विधायक ने फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय कुमार को बधाई देते हुए कहा कि सफलता का मुकाम हासिल करने के बाद भी इन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में संस्थान की स्थापना की। अब इलाके के बच्चों को पढ़ाई के लिए महानगर नहीं जाना होगा।
पुर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि नालंदा विद्वानों की धरती है। यह कोटा को नालंदा में लाने का प्रयास है। फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को निखारना है। गांव में ऐसे बहुत बच्चे हैं जो सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण असफल हो जाते हैं। कक्षा 7, 8 से ही साइंस का अच्छा आधार तैयार करने से बच्चा आगे अच्छा करेगा।