न्यूज नालंदा – टाउन हॉल में सजंय सिंह ने भरी हुंकार कहा …..
राज – 7903735887
शहर के टाउन हॉल में जदयू का संकल्प जन संवाद यात्रा कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। मुख्य अतिथि एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे तभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से एकजुट होने की अपील की। एकजुट होने पर ही राजनीति में समाज का कद बढ़ेगा। सीएम नीतीश ने समाज के लोगों को आगे बढ़ाया है। सीएम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं।
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युवाओं को झांसे में लेकर चुनाव जीता। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का सपना दिखाया। लेकिन, एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला। 400 रुपए वाला गैस सिलेंडर का दाम 12 सौ हो गया है। देश महंगाई से त्रस्त है। अगले चुनाव में भाजपा की हार तय है। नरेन्द्र मोदी अगले पीएम नहीं बनेंगे। जनप्रतिनिधि भवानी सिंह व विजय मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम-अवाम को ठगा है। सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की वहीं भाजपा को फरेबी बताया।
नालंदा में बनेगा पटेल व क्षत्रिय छात्रावास :
कार्यकर्ताओं ने नालंदा में पटेल व क्षत्रिय छात्रावास बनाने की मांग की। इसपर पूर्व सांसद वीणा सिंह ने कहा कि छात्रावास निर्माण की पहल करें। दोनों छात्रावासों के बनने में सहयोग करेंगे। एमएलसी संजय कुमार ने कहा नालंदा में पटेल छात्रावास बनेगा और महाराणा प्रताप भवन भी बनेगा। आने वाले दिनों में नालंदा का विकास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कार्यक्रम के बाद लोगों ने करगिल पार्क जाकर अमर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर एमएलसी विजय सिंह, पूर्व एमएलसी विनोद सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, विधान पार्षद प्रवीण सिंह, महासचिव अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, ओमप्रकाश सिंह सेतु, राजीव रंजल पटेल, छोटे सिंह, जगलाल चौधरी, संजय कुशवाहा, चन्द्रभूषण सिंह, शैलेश सिंह, अभय सिंह, पिंटू सिंह, डिम्पल सिंह, टुन्ना सिंह, आशीष चंद्रवंशी, धनंजय कुमार देव, मीना सिंह, नंदकिशोर कुशवाहा व अन्य मौजूद थे।