न्यूज नालंदा – सफाई कर्मियों ने पुतला जला किया प्रदर्शन, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई ….
राजा – 7903735887
बिहारशरीफ नगर निगम कामगार यूनियन संघ के बैनर तले बिहार शरीफ नगर निगम के सफाई कर्मियों ने आउटसोर्सिंग समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन पर हड़ताल पर चले गए हैं | कर्मियों ने नगरनिगम मुख्य गेट पर पीएम , सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला जलाते हुए प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारी समस्याओं पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं | बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों का शोषण एवं दमन किया जा रहा है। सफाई कर्मी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके अलावा हर दिन कर्मियों को हटाने की धमकी दी जाती है | अब आउटसोर्सिंग से काम करने को कहा जा रहा है | जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं | इन्हीं मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं | जब तक हमारी मांगों को नहीं मांगा जायेगा तब तक हम झुकने वाले नहीं हैं | पूर्व में भी कई बार वार्ता के आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करा दिया गया था |
क्या है मांग :-
1 . आउटसोर्सिंग को बंद करें |
2 . 07 सितंबर 2021 को राज्यस्तरीय हड़ताल के दौरान सफाईकर्मी पर किये गए फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए ।3 . हटाये गए कर्मियों को काम पर रखने एवं कर्मियों का बकाया वेतन का भुगतान करने तथा दो पाली में एक ही कर्मी से काम लेना बंद करने की कृपा की जाए।
4 . 15 दिनों का कोरोना प्रोत्साहन बकाया राशि , वर्दी एवं श्रम संसाधन विभाग द्वारा अधिसूचित महँगाई भत्ता अक्टूबर माह 2021 से जोड़कर वेतन भुगतान किया जाए ।
5 . कर्मियों की भर्ती , प्रोन्नति एवं स्थानांतरण में समान मापदण्ड तथा पारदर्शिता अपनाया जाए ।
6 . सफाई कर्मियों को कार्य एवं सुरक्षा संबंधी सामान नियमित उपलब्ध कराया जाए ।
7 . दैनिक कर्मियों को भी नियमित कर्मी की तरह साप्ताहिक एवं अन्य अवकाश तथा महिला कर्मियों को सवैतनिक मातृत्व अवकाश ई० एस०आई० का लाभ और वास – आवास की सुविधा दिया जाए ।
इस मौके पर अध्यक्ष विक्की कुमार ने कहा कि अगर ससमय हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम आगे कोई भी बड़ा कदम उठाने को विवश हो जाएंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष करण कुमार, पंकज, महेश दास , सागर कुमार , किरण देवी , मालती देवी , मकसूदन शर्मा रुकसाना खातून, गुड़िया खातून, विशाल डोम, सरयुग दास सहित दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद थे ।