न्यूज नालंदा -पुलवामा में शहीदों को सलाम, हमले की बरसी पर जलाए गए 40 दीप
राज की रिपोर्ट -9334160742
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत की प्रथम पुण्यतिथि के मौके परअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बिहारशरीफ के शहीद ए कारगिल पार्क में श्रद्धांजलि दी गयी | इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने 40 दीप जलाकर वीर सपूतों को याद किया गया | इस मौके पर जिला संयोजक गुलशन कुमार ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को आतंकियों के द्वारा सीआरपीएफ के जवानों को बम से उड़ा दिया था | यह हमला आतंकवादियों का कायरता पूर्ण हमला था और इस हमले में शहीद हुए उन वीर सपूतों को हमसब पहली पुण्यतिथि के मौके पर याद कर रहे हैं |
इस मौके पर नगर मंत्री ललन कुमार ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवान हमारे देश के सच्चे सपूत थे | जवानों का पहला कर्तव्य देश की रक्षा करना होता है | जवान हैं तब ही हमलोग सुरक्षित हैं |
इस मौके पर कार्यकर्ता अंकित कुमार ने कहा कि हम लोगों को वीर जवानों से सीख लेनी चाहिए और जब भी देश को जरूरत हो तो हमेशा देश के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए |
इस मौके पर कुंदन कुमार,सोनू कुमार,सज्जन कुमार,धर्मेंद्र कुमार गोपाल कुमार ,प्रतीक राज,सुधीर कुमार,अशोक कुमार,रवि कुमार, तेजस्विता राधा,अमित भारती, प्रेम कुमार,रश्मि गोपाल,छोटू अकेला,सन्नी राज सूर्यकांत नागमणि,मुस्कान कुमारी,सुरजीत कुमार,निशांत प्रताप,प्रणब कुमार, बलवीर कुमार,सन्नी कुमार, मुकेश कुमार,अंकित कुमार,रवि कुमार,विपुल कुमार, प्रतीक कुमार के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे |