• November 20, 2025 6:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साल्ट दरबार पैलेस का शुभारंभ, पहुंचीं पुत्रों संग मोकामा विधायक…

ByReporter Pranay Raj

Aug 9, 2024

राज – 9334160742 

शहर के साठोपुर एकंगरसराय मार्ग किनारे साल्ट दरबार पैलेस का उद्घाटन मोकामा विधायक नीलम देवी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक के दोनों पुत्र अभिषेक और अंकित मौजूद थे।

निदेशक रश्मिक ने बताया कि साल्ट ग्रुप ऑफ़ होटल्स के अंतर्गत यह दरबार पैलेस बिहार के पर्यटन उद्योग में एक नया अध्याय जोड़ेगा। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, बोधगया और देवघर जैसे प्रमुख शहरों में हमारी सफल उपस्थिति के बाद, अब हम बिहारशरीफ के लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले में साल्ट होटल की एक मजबूत उपस्थिति हो।
साल्ट दरबार पैलेस न केवल शादी-विवाह के लिए बल्कि कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए भी एक आदर्श स्थान होगा। रश्मिक ने बताया कि हम पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करेंगे। यहां, आपको बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी और साथ ही, हमारे किफायती पैकेज भी आकर्षक हैं। शादियों के लिए, हमारे पैकेज 50,000 रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाते हैं।

दरबार पैलेस के संचालक प्रियरंजन ने कहा कि साल्ट दरबार पैलेस यहां के लोगों को कम कीमत पर बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगा। ताजा भोजन और आरामदायक कमरे मिलेंगे। यह होटल न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।