• November 20, 2025 7:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सेल्स टैक्स का लगातार छापेमारी जारी, तिरुपति इंटरप्राइजेज में मारा छापा …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 2, 2022

राज – 7903735887 

टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ सेल्स टैक्स विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी में विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित तिरुपति इंटरप्राइजेज छापेमारी कर लाखों के सामान को जप्त किया । संयुक्त कर आयुक्त प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि गुरुवार को रामचंद्रपुर और हविवपुरा स्थित नालंदा बैटरी में छापेमारी की गई थी जहां प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा कारोबार में माल खरीद के बाद वैल्यू एडिशन नहीं करते हैं अपने कर को कम दिखाते हुए उसका भुगतान शत प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा करते हैं । इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है । कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे बिल के माध्यम से कारोबार करते हुए टैक्स की चोरी की जा रही है । उन्होंने कहा कि जिले के कई बड़े व्यवसायी उनके रडार पर हैं जहां छापेमारी की जाएगी । उन्होंने व्यवसायियों से समय पर कर का भुगतान कर देने की सलाह दी । सेल्स टैक्स विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से व्यवसायियों में खौफ देखा जा रहा है । छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर विकास कुमार सिंह ,मोहम्मद असलम दानिश, और रवीश कुमार शामिल थे।