• November 20, 2025 8:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – टैक्स चोरी पर सेल्स टैक्स की नजर टेढ़ी, जानें कहां-कहां हुई रेड…

ByReporter Pranay Raj

Jan 6, 2023

राज – 7903735887 

कर चोरी मामले में इन दिनों सेल्स टैक्स के अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में शुक्रवार को सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने भरावपर स्थित संजय फुटवेयर दुकान में छापेमारी की । छापेमारी की सूचना मिलते ही अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे शटर गिरा कर अंडर ग्राउंड हो गए । राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि कर चोरी करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। मुख्यालय से मिली जानकारी पर कर चोरी के आरोप में छापेमारी की गई है । इनके द्वारा टैक्स की लगातार चोरी की जा रही थी । उन्होंने लोगों से इनपुट टैक्स क्रेडिट से नहीं बल्कि कैश लेजर से भी टैक्स का भुगतान करने का अपील किया है । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । इसी के कारण कोचिंग संचालकों के बाद मैरिज हॉल के बाद चप्पल जूता के बड़े कारोबारी पर कार्रवाई की जा रही है । छापेमारी में राज्य कर सहायक आयुक्त विकास कुमार सिंह , असलम दानिश , रवीश कुमार शामिल थे ।