न्यूज नालंदा – खटाल में दूध की जगह शराब बिक्री का खुलासा, जाने कार्रवाई…
राज – 9334160742
कतरीसराय थाना पुलिस ने शाहाबाद गांव में छापेमारी कर खटाल में दूध की जगह शराब बिक्री किए जाने का खुलासा किया। मौके से 117.815 लीटर अंग्रेजी शराब-बीयर बरामद करते हुए पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित कैलाश प्रसाद का पुत्र बुंदेल प्रसाद है।
थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि धंधेबाज अपने घर के गोशाला से इलाके में शराब बिक्री करता था। गुप्त सूचना के बाद छापेमारी कर शराब-बीयर बरामद किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।