न्यूज नालंदा – उत्पाद विभाग का एस ड्राइव: जानें कितने शराबी और धंधेबाज धराया…
सूरज – 7903735887
मद्य निषेध विभाग द्वारा चलाए गए महाअभियान के तहत कुल 37 लोगों को अलग अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । जिनमें 16 धंधेबाज और 21 नशेड़ी हैं। मध निषेध विभाग के मध निषेध निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में दर्जनों जगह पर छापेमारी की गई। शराब धंधेबाजों से 45 लीटर चुलाई शराब की बरामदगी की गयी जबकि मौके पर सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है।
कहाँ कहाँ हुई छापेमारी
छापेमारी चन्द्रकुरा ,मिल्कीपर , करायपरसुराय , अंधना , सैदी , कखड़ा , बरारा , दरुआरा , डोइया , पिलिक्ष , दादूपुर , पावापुरी , करमपुर , रहुई , उतरनावा , गिलानी , हरगांवा , धरमपुर, तेल्मर , बेलक्षी , रैचा , कैथीर , बड़ी पहाड़ी में की गयी |
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
शराब कारोबारी रविंद्र चौधरी , इंद्रदेव चौधरी , गुड्डू चौधरी , नीलम देवी , सविता देवी , सोनमा देवी , सिहंता देवी ,शशि देवी , चमेली देवी शामिल है।
छापेमारी टीम में कौन कौन हुआ शामिल
छापेमारी टीम में मध निषेध विभाग के निरीक्षक राम नरेश महतो के अलावे मध निषेध विभाग के अधिकारी परशुराम प्रसाद यादव, नेहा प्रियदर्शी, रश्मि आनंद, विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी, विरेंद्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा समेत उत्पाद विभाग की पुलिस बल शामिल रही।
नालंदा मध निषेध विभाग के अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में महा अभियान चलाकर शराब से जुड़े कारोबारी और इसके सेवन करने वाले लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है। गिरफ्तार सभी 37 लोगों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।