• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सुबह सुबह किशोर की बेरहमी से हत्या , धारदार हथियार से वार कर तोड़ा……

ByReporter Pranay Raj

Nov 9, 2022

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों द्वारा एक किशोर को धारदार हथियार से वार और गला दबाकर बेरहमी से हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना घटी है । मृतक राजेश शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है ।

मृतक के चाचा रंजीत कुमार ने बातया कि गांव के ही अर्जुन महतो उसे घर से बुलाकर ले गया । जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा । काफी देर बाद जब परिजन खोजबीन करते उसके दरवाजे पर गए तो वहां उसका शव पड़ा था । घर के बरामदे पर ही चारों ओर खून ही खून पसरा था । घटना को अंजाम देने के बाद घर के सभी सदस्य गांव से फरार हो गए हैं ।

शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक को बेरहमी से पिटायी करने के बाद धारदार हथियार से पेट और सिर में वार कर गला दबाकर हत्या किया गया है । पिटाई के कारण उसका दाहिना हाथ भी टूटा हुआ है ।

घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी । थानाध्यक्ष एस के जायसवाल ने बताया कि हत्या किस कारण से की गई है कारण स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा है । परिजन दुश्मनी की बाद से भी इंकार कर रहे हैं । परिवार वालों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर छानबीन में जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है ।