• November 20, 2025 5:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – चंडी प्रखंड के नरसंडा में रूपेश फार्मा का हुआ शुभारंभ …..

ByReporter Pranay Raj

Oct 19, 2025

राज – 9334160742 

धनतेरस के शुभ अवसर पर को चंडी प्रखंड के नरसंडा स्थित तेलमर रोड पर ‘रूपेश फार्मा अंग्रेजी दवाखाना’ का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। उद्घाटन चंडी पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्र के कई स्थानीय लोग, चिकित्सक और व्यवसायी उपस्थित रहे।

दुकान के संचालक रूपेश कुमार ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सभी प्रकार की अंग्रेजी, आयुर्वेदिक एवं पशुओं की दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी। साथ ही, यहाँ थोक (Wholesale) दर पर भी दवाइयाँ दी जाएँगी, जिससे आम उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं दोनों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना इस फार्मा का मुख्य उद्देश्य है। दुकान में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श की भी सुविधा दी जाएगी।

उद्घाटन के दौरान जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने कहा कि “धनतेरस के दिन इस तरह की पहल शुभ संकेत है। इससे क्षेत्र के लोगों को दवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”

कार्यक्रम के अंत में मिठाइयाँ बाँटी गईं और उपस्थित लोगों ने संचालक को शुभकामनाएँ दीं।