• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में रूपा द कम्फर्ट स्टोर की हुई शुरुआत , खरीदारों की उमड़ी भीड़ …

ByReporter Pranay Raj

Mar 16, 2021

सूरज – 7903735887

हौजियरी एवं रेडिमेड क्षेत्र की 150 साल पुरानी कंपनी रूपा अब नये लुक में लोगों के बीच आ रही है। इसी के तहत बिहारशरीफ में रूपा द कंफर्ट स्टोर का मंगलवार को बिहारशरीफ के भरावपर जिला परिषद मार्केट में शुरुआत की गयी । रूपा का यह 12वां स्टोर था और बिहार का चौथा स्टोर है। इस एक्सक्लूसिव स्टोर के जरिये रूपा अपने सभी ब्रांडों को लोगों के लिए लेकर आयी की है। पुरुष, महिला एवं बच्चों को ध्यान में रखकर इसका शुभारंभ किया गया है। अभी तक लोग रूपा का मतलब इनरवीयर हीं जानते थे, लेकिन द कंफर्ट स्टोर के जरिये रूपा का कई तरह आउटवेयर भी लोगों के लिए लाया है।रूपा द कंफर्ट स्टोर ने अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर भी लाया है।

स्टोर का उद्घाटन संचालक के पिता कृष्णदेव प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर द कंफर्ट स्टोर के फ्रेंचाइजी प्रोपराइटर कौशलेंद्र कुमार के अलावे रूपा के बिजनेस डेवलपर रूपम चौधरी, ऑपरेशन मैनेजर रूबेला बसाक, विजुअल मर्चेंटाइजर गौरव कुमार, प्रोजेक्ट हेड विनय वर्मन के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।