• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवा किसान की लाश सड़क पर रख हंगामा, जानें कैसे गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Aug 1, 2023

राज – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के कांधु पीपर गांव के बरकुर्वा खंधा में मंगलवार को खेत पटवन कर रहे युवा किसान की मौत लुंजपुंज तार के संपर्क में आकर करंट से हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही से मौत बता, मुआवजा के लिए सड़क जाम कर दिया। शव को सड़क पर रखकर लोग हंगामा कर रहे थे।
मृतक जुदागी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार हैं। मौके पर परिजनों की दहाड़ गूंज रही थी। करीब आधे घंटे के बाद स्वत: हंगामा समाप्त हो गया। तब पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
चंडी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।