न्यूज नालंदा – शहर के तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा…
राज – 9334160742
बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ला के तालाब में बुधवार को डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए मोहल्ले वासियों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। लोग स्मार्ट सिटी के संवेदक पर तालाब निर्माण में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। बताया कि निर्माण के दौरान तालाब को समतल नहीं किया गया। इस कारण हादसा हो रहा है।
मृतकों में लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडेय का इकलौता 9 साल का पुत्र आदित्य कुमार और अम्बेर निवासी सुरेंद्र यादव का 11 साल का पुत्र शुभम कुमार है।
परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के दोस्तों के साथ दोनों तालाब की तरफ खेलने के लिए गया था। जहां नहाने के दौरान दोनों की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद उसके दोस्त फरार हो गए। देर तक नहीं लौटने पर परिजन बच्चों के दोस्तों से पूछताछ किए तो घटना का पता चला। इसके बाद तालाब से दोनों बच्चों को निकाल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब में मूर्ति विसर्जन होता है। मूर्ति के साथ चढ़ावा का सिक्का भी विसर्जित किया जाता है। उन्हें सिक्कों की तलाश के लिए बच्चे तालाब में गोता लगा रहे थे। उसी दौरान डूब गए।
सड़क जाम की सूचना के बार बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रभात रंजन, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक पहुंच गए। सीओ ने परिजनों को 20-20 हजार रुपए का चेक उपलब्ध कराया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।