• November 20, 2025 6:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपहरण के विरोध में हरनौत में सड़क पर आगजनी कर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Oct 17, 2024

राज – 9334160742 

हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव के पास शुक्रवार को अपहरण के विरोध में परिजन व ग्रामीणों ने आगजनी कर फोरलेन पर जाम लगा दिया। लोग हंगामा करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि डिहरा गांव निवासी बालेश्वर पासवान का पुत्र रुपेश कुमार छह दिनों से लापता है। थाना में शिकायत कराने के बाद भी युवक को पुलिस तलाश नहीं कर सकी है। परिजन अपहरण कर हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। युवक विजयादशमी के दिन मेला देखने हरनौत आया था। जहां से गायब हो गया।

हंगामा की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। पदाधिकारियों ने समझा बुझाकर व त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दे हंगामा शांत कराया। तब फोरलेन से जाम हटा।

थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।