न्यूज नालंदा – रोटरी तथागत का ग्रीन होम प्रोजेक्ट का दिखने लगा असर ,31 विजेताओं को किया गया सम्मानित ….
आशीष – 7903735887
बिहारशरीफ के संत जोसेफ एकेडमी में रोटरी तथागत द्वारा पिछले एक माह से चल रहे ग्रीन होम प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नालन्दा कॉलेज ऑफ़ होटिकल्चर के डीन डॉ दिलीप कुमार महतो ने कहा कि रोटरी तथागत का यह प्रोजेक्ट निश्चित रूप से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाएगा। उन्होंने घर में कौन से पौधे लगाए जाने चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताया। स्वागत भाषण देते हुए क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा क्लब हमेशा से पर्यावरण के प्रति गम्भीर रहा है और अब इस मुहिम से घर के अंदर के माहौल को हरा भरा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वरिष्ठ सदस्य और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि हर घर में पौधा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्लब लगातार प्रयत्नशील है और इस अभियान से शहर के लोग ज़्यादा से ज़्यादा जुड़कर वातावरण को शुद्ध करने में सहयोगी की भूमिका निभा सकते हैं।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य और प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कहा कि कोरोना काल में ऑक्सिजन की कमी ने हम सभी को पेड़ पौधों के महत्व को समझा दिया है और क्लब इसी दिशा में सतत रूप से पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान देता रहेगा। प्रथम 100 प्रविष्टि में से चयन करते हुए 31 घर के बाग़वानी को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। प्रथम पुरस्कार रोहित कुमार,महलपर को दिया गया तो वहीं 11 लोगों- किरण कुमारी,डॉ प्रीति रंजना, मंजू प्रसाद,शांति कुमारी,प्रो उर्मिला कुमारी,कविता चौधरी,मनोज कुमार,डॉ ममता कौशाम्बी, नीरजा कुमारी,बिनोद बरसारकर,डॉ अरविंद कुमार सिन्हा को प्रथम उपविजेता के तौर पर प्रमाणपत्र और पौधे देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय उपविजेता के रूप में 9 बागवान को तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10 लोगों के घर की बाग़वानी को चुना गया। प्रोजेक्ट के चेयरमैन महेश लोहानी ने मंच संचालन करते हुए कहा की सभी प्रविष्टियाँ बहुत खूबसूरत थी इसलिए विजेताओं की सूची लम्बी है। को-चेयरमैन इनरव्हील क्लब,बिहारशरीफ की डॉ प्रीति रंजना ने कहा की आगे के चरणों के लिए भी प्रविष्टियाँ आने लगी है और हर 100 प्रविष्टि आ जाने के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी।अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्लब के सचिव जोसेफ टीटी ने कहा कि क्लब लगातार अपने कामों से समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है।
इस मौक़े पर इनरव्हील बिहारशरीफ की प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी एवं अन्य सदस्या,रोट्रेक्ट बिहारशरीफ के सदस्यों के साथ-साथ रोटेरियन डॉ अरुण कुमार,डॉ सुनील कुमार,डॉ सुजीत कुमार,डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कौशाम्बी, रो विनोद गुप्ता,प्रो बिनीत लाल,रो रूबी सिन्हा,मधु कंचन, डॉ अजित कुमारअमित भारती, अनिल सैनी,संजीव दास सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।