न्यूज नालंदा – पौधारोपण के साथ रोटरी नालंदा के नए सत्र की हुई शुरूआत ….
राज – 7903735887
रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के नए सत्र की शुरुआत पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधरोपण अभियान के साथ की गयी | मौके पर नए सत्र के अध्यक्ष रो. संतोष कुमार और सचिव रो. योगेश कुमार को बनाया गया | संतोष कुमार जाने-माने शिक्षाविद हैं और योगेश कुमार शहर के बड़े व्यवसायी है। सादे-समारोह के दौरान मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर (जोन-11) रो.डॉ. आर.पी.सिंह एवं जीएसआर रो. विजय कुमार यादव के मौजूदगी में सत्र 2021-22 के लिए दोनों ने अपना कार्यभार पदभार ग्रहण किया। उन्होनें पिछले कार्यकाल में अध्यक्ष और सचिव के कार्यो की तारीफ की साथ ही नए अध्यक्ष और सचिव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष रो.संतोष कुमार ने बताया कि पौधारोपण के साथ इस सत्र की शुरुआत की गयी है । कोरोना काल में हमारे डॉक्टर कोरोना वॉरियर बनकर आम लोगों की रक्षा करने में लगे रहे हैं, इसलिए हमें भी चाहिए कि उनका सम्मान करें और उनके हौसले को बुलंद करें।
नालंदा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमारका गृह जिला है। मुख्यमंत्री का जल-जीवन-हरियाली को कामयाब करने के उद्देश्य से सालों भर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जाएगा।
क्लब के नए सचिव रो.योगेश ने बताया कि इस नए सत्र में सोसाइटी के लिए हमारे पास 100 लक्ष्य हैं, जिसे समय-समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के सामाजिक उत्थान, गरीब बच्चों के लिए हैप्पी स्कूल खोलना, पर्यावरण संरक्षण, ऑक्सीजन बैंक इत्यादि काम मुख्य है।
मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट रो.अजय कुमार सिन्हा, क्लब ट्रेनर रो.रवि शंकर, रो.अभिषेक अकेला, पीपीएच चेयरमैन रो.डॉ अजय कुमार, रो.राजकिशोर, वाइज प्रेसिडेंट रो.डॉ विश्वनाथ कुमार, रो.सुनीता सिन्हा, रो.पंकज कुमार (संत ज़ेवियर), रो.आशीष कुमार, रो.डॉ अवधेश कुमार, रो.डॉ अशोक कुमार, रो.नीलाभ चन्द्रायण, रो.पंकज कुमार (न्यू एरा), रो.राजा बाबू, रो.देवेंद्र, रो.ओम प्रकाश, रो.तन्नू सिंह, रो.विनय हिन्द, रो.संजीत, रो.पवन किशोर, रो.राजीव रंजन, रो.सुमित, रो.कुमार सौरभ, रो.रीता कुमारी, रो.खुशबू कुमारी, रो.रवि शंकर मौजूद थे |