November 15, 2024

न्यूज नालंदा – फोटोग्राफर से लूट का खुलासा, मोबाइल ने लुटेरों को पहुंचाया लाल कोठी

0

राज – 7903735887 

नालंदा पुलिस ने घटना के तीसरे दिन बिंद हुई फोटोग्राफरों से लूट का खुलासा करते हुए नाबालिग समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। शातिरों ने सुनियोजित तरीके से शादी में वीडियोग्राफी करने के लिए बुलाकर घटना को अंजाम दिया था। लूटे मोबाइल ने बदमाशों को जेल पहुंचाया। लुटेरों की निशानदेही पर लूटा गया वीडियो-स्टील कैमरा, तीन मोबाइल, घटना में इस्तेमाल बाइक व अन्य सामान बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।छापेमारी एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई। टीम में बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, डीआईयू के पदाधिकारी व अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

बेन थाना के करजारा गांव निवासी अशोक रविदास का पुत्र धीरज कुमार, रहुई के शाहपुर गांव निवासी महेश दास का पुत्र प्रदीप कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव निवासी दयानंद पासवान का अप्राथमिकी अभियुक्त पुत्र सतीश कुमार उर्फ अक्षय और एक नाबालिग।

रिसेप्शन में वीडियोग्राफी का झांसा दे बुलाया

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि हरनौत निवासी वीडियोग्राफर अश्वनी कुमार को अज्ञात ने कॉल कर बताया कि उसने प्रेम विवाह किया है। 26 को बिंद में रिसेप्शन पार्टी है। जिसमें वीडियोग्राफी करनी है। उक्त तिथि को वीडियोग्राफर दो अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा। उतरथू मार्ग में घात लगाए लुटेरों ने तीनों युवकों की पिटाई कर उनसे वीडियो-स्टील कैमरा, मोबाइल, नगदी समेत अन्य सामान लूट लिया। लूटे मोबाइल के लोकेशन के सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंची। घटना में चार अन्य बदमाशों की संलिप्ता सामने आई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मास्टरमाइंड धीरज वीडियोग्राफरों को जिस मोबाइल से कॉल किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया। लुटेरों का आपराधिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed