• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से बदसलूकी कर लूटपाट…

ByReporter Pranay Raj

Aug 3, 2021

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना अंतर्गत गढ़पर स्थित महिन्द्रा होम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसकर सोमवार को पूर्व में निकाले गए कर्मी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मैनेजर से बदसलूकी करते हुए नगदी और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित प्रबंधक मुंगेर के बरियारपुर निवासी दीपक कुमार ने घटना की एफआईआर थाने में दर्ज कराई।

आरोपी जहानाबाद के मकदुमपुर थाना क्षेत्र के सोलहंडा गांव निवासी राजीव कुमार बगेला को कंपनी ने पूर्व में धोखाधड़ी के आरोप में निकाल दिया था। प्रबंधक ने बताया कि उक्त कर्मी अपने 5 सहयोगियों के साथ शाखा में आ गया और उन्हें गाली-गलौज करने लगा। घटना के विरोध पर आरोपी उनसे 700 रुपया नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।