• November 20, 2025 7:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लुटेरों ने गोली मार लूट लिया तीन लाख, जख्मी ने छीन लिया पिस्टल…

ByReporter Pranay Raj

Sep 12, 2022

सूरज – 7903735887 

खुदागंज थाना क्षेत्र के हरसिंगर रेलवे पुल के पास सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर एसबीआई के सीएसपी संचालक से तीन लाख नगदी, मोबाल, एटीएम कार्ड, पासबुक लूट लिया। जख्मी होने के बाद भी संचालक ने बहादूरी का परिचय दिया। उन्होंने एक बदमाश का हथियार छीन लिया। लूट के बाद तीनों लुटेरा फरार हो गया। जख्मी नौरंगा निवासी संचालक 28 वर्षीय गुड्‌डू यादव को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

जख्मी ने बताया कि इसलामपुर बैंक शाखा से 3 लाख की निकासी कर मदारगंज स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे। उसी दौरान पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने गोलीमार उनसे लूटपाट की। किसी तरह उन्होंने एक बदमाश का पिस्टल छीन लिया। फिर जान मारने की धमकी दे बदमाश रुपए रखा बैग लूटकर फरार हो गया। बदमाशों के हथियार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।