• November 20, 2025 6:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सिर में पिस्टल सटा व्यवसायी से लूट, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 22, 2021

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के समीप सोमवार की रात लुटेरों सिर में पिस्टल सटा दवा व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपया लूट लिया। लूट के विरोध पर बदमाशों ने मारपीट भी की। मकनपुर निवासी पीड़ित अभय कुमार ने केस का आवेदन थाने में दिया। तब पुलिस को घटना की भनक लगी।

आरोपों में व्यवसायी ने बताया है कि उनकी बिहाशरीफ के साठोपुर में न्यू कुमार मेडिकल हॉल नामक दवा दुकान और किराना गद्दी है। बिक्री का रुपया बैग में रख वह रात करीब सवा आठ बजे गांव लौट रहे थे। उसी दौरान पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने सिर में पिस्टल सटा नगदी, मोबाइल और बाइक की चाबी लूट ली। विरोध करने पर मारपीट करते हुए फरार हो गए। तीसरा बदमाश बाइक पर सवार था। तीनों बाइक पर सवार हो बिहारशरीफ की ओर भागा। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।