February 25, 2025

न्यूज नालंदा – राजद नेत्री डॉ.आयशा फातिमा द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण …..

0
WhatsApp Image 2025-02-02 at 3.58.39 PM

राज – 9334160742 

रहुई प्रखंड के सोसंदी पंचायत के चुन्नू चौक गांव में राजद नेत्री डॉ. आयशा फातिमा द्वारा करीब एक हजार गरीब और असहायक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होता है । हमें जरूरतमंदों की बढ़ चढ़कर मदद करनी चाहिए ।

 

गरीबों की मदद करने से बहुत बड़ा पुण्य होता है। कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें ठंड की रात में सिकुड़ कर सोना पड़ता है । ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह प्रयास किया गया है ।

 

इस मौके पर नजारा प्रवीण, टुकटुक मल्लिक , यासिर अहमद, पप्पू सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू खा के अलावा कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed