• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जान जोखिम में डाल नौकरी की चाहत …..

ByReporter Pranay Raj

Aug 28, 2024

राज – 9334160742 

केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहारशरीफ के 25 केन्द्रों पर बुधवार को सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराई गई। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सरदार पटेल कॉलेज से दूसरे के बदले परीक्षा देते एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है।

डीईओ राजकुमार ने बताया कि पांच हजार 67 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि, 13 हजार 110 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा खत्म होने के बाद शहर के कागजी मोहल्ला व मोगलकुआं में कुछ देर के लिए जाम लग गया। हालांकि, भैंसासुर चौराहा, अस्पताल मोड़ व अन्य कई चौराहों पर पुलिस बल तैनात थे।

जान जोखिम डाल लौटे परीक्षार्थी

परीक्षा खत्म होने के बाद बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ लग गई। भीड़ ऐसी की कई परीक्षार्थियों को ट्रेन पर चढ़ने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी। कई परीक्षार्थी खिड़की से ही ट्रेन के अंदर घुसने का प्रयास करते दिखे। हालांकि, कई परीक्षार्थी दूसरी गाड़ी आने का इंतजार करते दिखे।