• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फंदे पर लटकी मिली रिंकू की लाश, हत्या का आरोप…..

ByReporter Pranay Raj

Sep 29, 2020

क्राइम डेस्क – 7903735887

दीपनगर थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव में मंगलवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या  कर ली । मृतका अरविंद चौधरी की 30 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी है। मायके के परिजन घटना को हत्या बता रहे हैं, जबकि ससुराली परिवार खुदकुशी। घटना के खुलासा के बाद ससुराली परिवार शव को छोड़कर गांव से फरार हो गया।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में घर के पुरुष सदस्य अपने-अपने काम पर निकल गए थे। उसी दौरान घर में शोर-शराब होने लगा। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। फंदे पर विवाहिता की लाश लटकी थी। इसके बाद सभी ससुराली परिवार गांव से फरार हो गए।

सूचना पाकर आई पुलिस घटना की जांच में जुट गई। मायके के परिजन मौके पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि मृतका के परिजनों ने किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया।