• November 20, 2025 6:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फर्जी आर्म्स लाइसेंस दिखा रखे था रिवाल्वर-कारतूस, गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Nov 17, 2024

राज – 9334160742 

एसटीएफ की सूचना पर लहेरी थाना पुलिस ने रविवार को रामचंद्रपुर के आदर्श नगर में कार्रवाई कर फर्जी लाइसेंस पर हथियार लगाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित भोजपुर निवासी सत्यनारायण राय का पुत्र सुनील कुमार राय है। आरोपित के पास से फर्जी लाइसेंस के अलावा एक रिवाल्वर, 10 कारतूस बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि एसटीएफ की सूचना पर कार्रवाई हुई। बदमाश फर्जी आर्म्स लाइसेंस बना एक व्यवसायी का अंगरक्षक बना था। आरोपित के पास से अवैध रिवाल्वर व दस कारतूस बरामद हुआ।