November 15, 2024

न्यूज नालंदा – अपहरण कर फिरौती वसूलने का बदला ट्रेंड , आरोपी गिरफ्तार, जाने खुलासा …

0

राज- 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने यूपीआई से अपहृत व उनके परिजनों से 6.50 लाख की फिरौती लेने में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला वासी कलीमउद्दीन का पुत्र शाहब है। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक कार और एक बाइक बरामद हुई। निशानदेही पर उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना में सात बदमाशों की संलिप्ता सामने आई है। छापेमारी लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में हुई। टीम में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, दारोगा रविन्द्र कुमार ततमा समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव निवासी नवीन कुमार का 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार का 5 दिसंबर को अपहरण किया गया था। युवक लहेरी थाना क्षेत्र के चाइना मार्केट से शाम में स्कूटी से गांव लौट रहा था। उसी दौरान उसे अगवा किया गया। फिरौती लेने के बाद बदमाशों ने उसे वैशाली के राघोपुर दियारा में मुक्त किया।

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि आरोपी को पता था कि विक्रम और उसका भाई ऑनलाइन गेमिंग से लाखों रुपया कमाया है। इस कारण सुनियोजित तरीके से युवक का अपहरण कर लिया। अपहृत के मोबाइल से बदमाश युवक के भाई से फिरौती मांग रहे थे। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। बदमाशों ने यूपीआई के माध्यम से अपहृत व उसके भाई से 6.50 लाख की फिरौती वसूली। फरार 6 आरोपियों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed