November 15, 2024

न्यूज नालंदा – हुआ खुलासा : जू-सफारी की फर्जी वेबसाइट बंद, जानें कहाँ का है शातिर …..

0

राज – 7903735887 

काफी मशक्कत के बाद जू-सफारी की फर्जी वेबसाइट बंद करा दी गयी है। साथ ही, यह भी पता लगा लिया गया है कि झारखंड के जामताड़ा के अपराधी ने आठ दिन पहले फर्जी वेबसाइट गोडैडी नामक कंपनी से डोमेन  लेकर rajgirzoosafari.com  बनायी गयी थी। इसी वेबसाइट पर साइबर अपराधी जू-सफारी का ऑनलाइन टिकट बेच रहा था। सैलानी पार्थ पटेल की शिकायत पर अधिकारियों के होश उड़ गए थे। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर छानबीन किया गया |

छानबीन के बाद फर्जी अकाउंट को बंद करके एविडेंस भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। अब उन साक्ष्यों को आधार मानकर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए टीम का गठन किया है। साक्ष्य के रूप में अपराधी का ई-मेल, बैंक अकाउंट का विवरण और जिस मोबाइल से पेमेंट गेटवे बनाया गया था उसका नंबर उपलब्ध करा दिया गया है। वह मोबाइल नंबर ओडिशा का है। गोडैडी ऑनलइन डोमेन बेचने वाली कंपनी है, जो डोमेन बेचने के साथ वेबसाइट बनाती भी है।

बरतें सावधानी :

1. आप अपने ई-मेल बॉक्स में ई-मेल आने से नहीं रोक सकते। लेकिन, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
2. आईडी-पासवर्ड आपका गोपनीय होता है। किसी के साथ शेयर न करें।
3. कई बार फेक या कॉपी वेबसाइट का स्पेलिंग गलत या अजीबोगरीब होता है, उससे सावधान रहें।
4. फिशिंग के शिकार के लोग अपना ई-मेल पासवर्ड, सोशल साइट अकॉउंट पासवर्ड, बैंक के क्रेडिट कार्ड नंबर, नेट बैंकिंग पासवर्ड ले लेते हैं।
5. लिंक को क्लिक करते ही फर्जी वेबसाइट पर चला जाता है, जहां अपना सारा कुछ गंवा देता है।
6. फिशिंग कई साल से चलता आ रहा है। सावधानी ही बचाव है।
7. हमेशा पेमेंट लेते समय अकाउंट चेक करें फर्जी रिसीप्ट देते हैं अपराधी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed