• November 20, 2025 6:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – खुलासा: पत्नी निकली कातिल, 4 गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Mar 17, 2020

राज की रिपोर्ट- 7079013889

हिलसा थाना इलाके में हुई बस चालक हत्याकांड की गुत्थी नालंदा पुलिस ने सुलझा ली। पत्नी के इशारे पर उसके प्रेमी ने सहयोगियों के साथ मिलकर पिंटू की हत्या की थी। हिलसा थाना पुलिस ने मंगलवार को पत्नी समेत चार बदमाशों गिरफ्तार कर लिया। अवैध संबंध में बाधक साबित होने पर पति को मौत के घाट उतारा गया। कार्रवाई हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में की गई। टीम में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, दारोगा संजय कुमार, जमादार बच्चन मंडल, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, पलटू पासवान समेत अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।
कौन-कौन धराया
मृतक की पत्नी पूजा कुमारी उसका प्रेमी परबलपुर के मिर्जापुर गांव निवासी राजीव कुमार, हरिओम कुमार और प्रेम कुमार शामिल है। बदमाशों के पास से पुलिस तीन मोबाइल बरामद हुआ।
गला काट व चाकू घोंप की हत्या
हिलसा के बभनडीहा गांव के मछही खंधा में मुख्य सड़क पर रविवार की रात बदमाशों ने चंडी के हासेपुर निवासी पिंटू कुमार की गला रेत व चाकू गोद कर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद आक्रोशितों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए घंटों हंगामा किया।
मायके के युवक से था प्रेम-प्रसंग
हिलसा डीएसपी इम्तियाज अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मृतक की पत्नी का उसके मायके के राजीव कुमार से अवैध संबंध था। पति को अवैध संबंध की भनक लग गई थी। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। सुनियोजित तरीके से चालक को मौत के घाट उतारा गया।