राज – 9334160742
मानपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में दबगों ने रिटायर्ड फौजी श्रवण कुमार की जमीन पर कब्जा कर लिया है। शिकायत करने पर सीओ फौजी को उनकी जमीन पर कब्जा नहीं दिला सकें। शुक्रवार को पीड़ित फौजी ने डीएम कार्यालय में आवेदन जमाकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
आवेदन में रिटायर्ड कर्मी ने बताया कि जमीन उनकी पुश्तैनी है। गांव के कुछ दबंग उनकी जमीन के प्लॉट पर जबरन मकान निर्माण कर रहे हैं। विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे परिवार दहशत में है।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि रिटायर्ड फौजी सीओ के जनता दरबार में शिकायत लेकर आए थे। उक्त भूमि का उन्होंने कागजात प्रस्तुत नहीं किया। कागजात के लिए सीओ ने 6 माह का समय दिया था। कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर सीओ ने कोर्ट में परिवाद दायर करने की सलाह दी थी। फिलहाल दोनों पक्ष को उस भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण करने के लिए रोक लगा दिया गया है ।

