• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रिटायर्ड दारोगा को परिवार समेत जान मारने की मिली धमकी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 19, 2024

राज – 9334160742 

सोहसराय थाना इलाके के शृंगारहाट मोहल्ला में किराए के फ्लैट में रह रहे रिटायर्ड दारोगा के दरवाजे पर्ची साटकर परिवार समेत जान मारने की धमकी दी गई। धमकी के साथ बदमाशों ने 20 लाख रुपए की मांग की है। पीड़ित रहुई थाना इलाके के भंडारी गांव निवासी अर्जुन पासवान ने थाना में घटना की प्राथमिकी का आवेदन दिया है।

आरोपों में रिटायर्ड पदाधिकारी ने बताया है कि कुछ दिन पहले किराए के मकान में ताला लगाकर गांव गए थे। सोमवार को जब वापस लौटे तो उन्होंने दरवाजा पर एक पर्ची सटा मिला। जिसमे  लिखा था आई किल यू पुष्कर, आई किल यू फैमिलीज। यह कोई बच्चों का काम नहीं है। बचाना चाहते हो तो 20 लाख रुपए लेकर 1 जनवरी 2025 को एतवारी बाजार आ जाना। पुष्कर रिटा. पदाधिकारी का पौत्र है। पर्ची देखने के बाद से परिवार दहशत में है। परिवार ने बताया कि उनकी मोहल्ले में किसी से रंजिश नहीं है। इसी साल मार्च से वे लोग किराए के फ्लैट में रह रहे हैं।
सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के फुटेज की जांच की जा रही है।