• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दहशत में मोहल्लेवासी , जानें कहाँ आया मकान में दरार ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 22, 2023

राज – 7903735887 

लहेरी थाना इलाके के नाला रोड गायत्री मंदिर के समीप एक मकान में दरार आने से अनहोनी की आशंका से मोहल्ले वासियों दहशत में है । हालांकि मकान मालिक द्वारा उस मकान में रह रहे लोगों को खाली करवा दिया गया है । मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास में कई मकान है जिसमें लोग रह रहे हैं यदि मकान अचानक गिर पड़ा तो काफी जान माल का नुकसान होगा । मोहल्लेवासी श्रवण कुमार अनिल पटेल ने बताया कि सड़क किनारे मुन्नी देवी पुराने मकान को तोड़वाकर नए मकान का निर्माण करवा रही है । पुरानी मकान के टूटने के बाद उसके सटे रामचंद्र सिन्हा का मकान में दरार आनी शुरू हो गई है । रविवार की सुबह करीब 1 इंच जमीन धस गया था । जो दोपहर तक करीब 4 से 5 इंच बढ़ गया है । वही दीवार सीढ़ी और पिलरों का भी दरार बढ़ता जा रहा है । धीरे-धीरे मकान दक्षिण की ओर झुक रहा है । मोहल्लेवासी की सूचना पर लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मकान मालिक को इंजीनियर बुलाकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इस संबंध में नगर आयुक्त को लिखित सूचना दिया गया है । साथ ही आसपास के मकान में रह रहे लोगों को भी एहतियात के तौर पर मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है ।