• November 20, 2025 5:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा-निगम रहा बेपरवाह तो युवाओं ने पहाड़पुरा को किया सेनेटाइज….

ByReporter Pranay Raj

Mar 22, 2020

सूरज की रिपोर्ट(7979033561)

नगर निगम द्वारा नोवेल कोरोना के संक्रमण शहरवासियों को बचाने के लिये मोहल्लों को सेनेटाइज की व्यवस्था नही की गई। ऐसे में पहाड़पुरा के युवाओं ने मोहल्ले को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया।

ब्लीचिंग पाउडर का घोल बना किया छिड़काव

लक्ष्मी पूजा समिति के तत्वाधान में युवाओं ने ब्लीचिंग का घोल तैयार कर मोहल्ले को सेनेटाइज किया। लोग युवाओं के कार्यों की सराहना कर रहे है।

सेनेटाइज के क्रम में समिति के सदस्यों ने मोहल्ले के घरों में दरवाजे, खिड़कियां और नली,गली में ब्लीचिंग के घोल का छिड़काव किया।

कौन कौन रहे मौजूद

इस अभियान में सन्नी कुमार, सूरज कुमार, महेश कुमार, दिलखुश, गुरुजी, कुंदन,बिट्टू सहित अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।