राज – 9334160742
छठ महापर्व के अवसर पर शहर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण छाया रहा। इसी कड़ी में मोगल कुआं स्थित देवी मंदिर के समीप फूलों का आकर्षक पंडाल बनाकर भव्य रूप से सजाया गया। इसके साथ वहां रेड कारपेट बिछाया गया था। समाजसेवी एवं पूर्व वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार मिट्ठू द्वारा छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक और व्यवस्थित प्रबंध किए गए थे।
घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर लाल कालीन बिछाई गई थी। दोनों ओर फूलों की झालरों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजावट की गई थी, जो देखने वालों का मन मोह रहा था। सजावट इतनी मनमोहक थी कि श्रद्धालु मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद कर रहे थे। सबसे खास रही सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था। मोगल कुआं देवी मंदिर के पास बने इन प्वाइंट्स पर “छठ महापर्व 2025” की थीम पर खूबसूरत बैकड्रॉप तैयार किए गए थे। यहां श्रद्धालु और छठव्रती परिवार उत्साहपूर्वक सेल्फी लेते और पर्व की खुशियां साझा करते नजर आए।
सुबह के समय श्रद्धालुओं के बीच छोले-चाट और शीतल पेय पदार्थों का वितरण भी किया गया। समाजसेवी शैलेंद्र कुमार मिट्ठू ने बताया कि हर वर्ष छठ महापर्व पर इसी तरह की व्यवस्था की जाती है, ताकि छठव्रती माताओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

