• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिंदा सांप लेकर पहुंच गया अस्पताल, कहा- इसी ने काटा, मची अफरा-तफरी

ByReporter Pranay Raj

Jul 27, 2022

सौरभ – 7903735887 

बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटना बढ़ गई है। जिले में हर दिन दर्जनों लोग इसका शिकार हो रहे हैं। सर्पदंश के शिकार युवक सदर अस्पताल में टिफिन में बंद कर जिंदा सांप ले आएं। डॉक्टर द्वारा कौन सा सांप काटा, पूछने पर किसान ने टिफिन खोलकर जिंदा सांप दिखा दिया। कर्मियों ने जब सुना कि मरीज साँप लेकर अस्पताल पहुंचा यह सुन साँप देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । परबलपुर थाना इलाके के लड़ुआरी निवासी जयराम यादव ने बताया कि खेत में आरी बना रहा था । इसी दौरान पानी पीने के लिए चापाकल पर गया जहां साँप ने उन्हेें काट लिया। पीड़ित का भतीजा बब्लू कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर पूछते हैं कि कौन सा सांप काटा है। इस कारण वह सांप को पकड़ ले आएं। इसी तरह बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां गांव में जलावन लाने के दौरान महिला सर्पदंश की शिकार हो गई । महिला कुंदन कुमार की पत्नी नीरू देवी है । परिजन ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के लिए जलावन लाने गई थी । इसी दौरान वह सर्पदंश की शिकार हो गई । इसके बाद परिजन उसे इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए । जहां दोपहर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।। इसके बाद उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया । इलाज के बाद दोनों मरीज की हालत ठीक हैं।