न्यूज नालंदा – रैपिड डायग्नोस्टिक जांच घर की हुई शुरुआत , होम कलेक्शन की मुफ़्त सुविधा
सौरभ – 7903735887
सोहसराय मोगल कुआं मस्जिद के समीप मुसाफिर खाना मार्केट में रैपिड डायग्नोस्टिक जांच घर की शुरुआत की गयी | जांच घर का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी मनोज कुमार तांती ने जांच घर के उत्तरोत्तर विकास की कामना की | मौके पर संचालक तंजीम आलम व लैब इंचार्ज मो मज़हर ने बताया कि हमारे यहां सभी तरह के जांच की सुविधा उपलब्ध है | खासकर बुजुर्ग , बच्चे और प्रसव की महिलाओं के लिए निःशुल्क होम कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध हैं | मौके पर तौसीफ ,चंदन कुमार, सुमित कुमार,निशांत कुमार सिंह, संतोष कुमार मंडल के अलावे कई लोग मौजूद थे |