• November 20, 2025 7:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिंद पंचायत से राम निरंजन प्रसाद ने मुखिया पद के लिए कराया नामांकन ….

ByReporter Pranay Raj

Oct 27, 2021

सौरभ – 7903735887 

नौवें चरण के लिए होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बिंद और हिलसा में नामांकन के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में देखा जा रहा है । बुधवार को बिंद पंचायत से मुखिया पद के लिए राम निरंजन प्रसाद अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया । नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही वे बाहर निकले उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो जनता से किए सभी वायदे को पूरा करेगें । हर जाति वर्ग का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।