• November 20, 2025 6:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राजगीर पुलिस बाइक सवार समेत पांच को की गिरफ्तार, जानें कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 23, 2023

सूरज- 7903735887 

राजगीर थाना पुलिस ने मंगलवार को शराब धंधेबाज समेत पांच नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। हसनपुर रेलवे लाइन के समीप से बाइक सवार धंधेबाज को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कियागया। गिरफ्तार धंधेबाज माली टोला निवासी रूपलाल साव का पुत्र शिशुपाल साव है। धंधेबाज की बाइक जब्त कर ली गई।
गिरफ्तार शराबियों में माली टोला निवासी अजय साव, इसलामपुर निवासी सोनू कुमार, शेखपुरा जिला के बरबीघा निवासी विक्की कुमार और रहुई के हुसैनपुर गांव निवासी नीरज कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि शराबियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस धंधेबाज की तलाश में जुट गई है।