राज की रिपोर्ट – 9334160742
शहर के मोगल कुआँ टीओपी के समीप सत्यम शिवम मैरेज हॉल का शुभारंभ किया गया । मैरेज हॉल का उद्घाटन राजगीर के विधायक रवि ज्योति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर उन्होनें कहा कि जिस तरह शहर विकसित हो रहा है। आबादी बढ़ने के कारण जगहों की कमी होती जा रही है | ऐसे में शादी समारोह समेत अन्य समारोहों का आयोजन करने के लिए जगह नहीं मिल पाता है । । ऐसे में लोग समारोह करने के लिए लोगों को मैरेज हॉल का सहारा लेना पड़ जाता है । इस कड़ी में यह मैरेज हॉल शहरवासियों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा है ।

इस मौके पर उन्होंने मैरेज हॉल के सफल संचालन की कामना की । इस मौके पर संचालक अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मैरेज हॉल के सभी कमरे और हॉल पूर्णतः वातानुकूलित है । जहाँ शहरवासी अपने जरूरत के मुताबिक सभी तरह के समारोह कर सकते है । इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत दैनिक आज के संवाददाता राजीव कुमार सिन्हा द्वारा किया गया |

इस अवसर पर लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ,कुम्हरार ट्रेवेल्स के संचालक मनोज कुमार , कुमार गौरव उर्फ बंटी, मंटू कुमार, राजकुमार , वार्ड पार्षद संजय यादव के अलावे कई लोग मौजूद थे ।


