• November 20, 2025 7:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गरीबों के लिए घर बनाने गई प्रशानिक टीम पर रोड़ेबाजी….

ByReporter Pranay Raj

Feb 16, 2022

सौरभ – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर के बड़की बथानी टोला में हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट के लिए चहारदीवारी निर्माण करने गई टीम पर बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। घटना में महिला मजिस्ट्रेट ग्रामीण सीडीपीओ नेहा कुमारी, फोटोग्राफर संतोष कुमार व दो आरक्षी जख्मी हो गए।
सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। सुरक्षा बलों ने बल प्रयोग कर सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। हंगामा अतिक्रमणकारियों ने किया था।
जानें पूरा मामला
गरीबों के लिए घर निर्माण की योजना तहत उक्त मोहल्ला में गरीबों के लिए निर्माण कराया जाना है। जहां पूर्व से अतिक्रमण का विवाद चला आ रहा है। सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर लिया था। बोरिंग व पानी टंकी निर्माण के समय भी हंगामा हुआ था।
कर दी रोड़ेबाजी
चहारदीवारी निर्माण को गए टीम पर एकाएक उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी कर दी। जिससे मौके पर खलबली मच गई। हमला में मजिस्ट्रेट समेत चार लोग जख्मी हो गए। हंगामा की सूचना पाकर एसडीओ कुमार अनुराग, बीडीओ अंजन दत्ता, सीओ धर्मेंद्र पंडित, थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद दलबल के साथ आ गए। सुरक्षा बलों ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को तितर-बितर किया। सात लोगों को हिरासत में लिया गया।
सख्ती से होगी कार्रवाई
एसडीओ ने बताया कि गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जाना है। पूर्व से सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। लउन लोगों को प्रशासन ने कहा था कि उनके घरों को हाथ नहीं लगाया जाएगा। टीम परती सरकारी भूमि पर चहारदीवारी निर्माण को आई। तब उपदव्रियों ने रोड़ेबाजी कर दी। सुरक्षा बलों ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। उपदव्रियों से सख्ती से निपटा जाएगा।