न्यूज नालंदा – शहर के पोल्ट्री फार्म में छापेमारी व राजगीर में 6 मकान सील, जानें कार्रवाई…
राज – 7903735887
शराबबंदी पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। जिले के सभी थानों की पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है। बिहार थाना पुलिस ने सोमवार की रात पहड़पुरा मोहल्ले के पोल्ट्री फार्म में छापेमारी कर 39 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज संतीज पासवान पर केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
इसी तरह दीपनगर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम अभियान चलाकर तुंगी, गंजपर और तकदिलावर गांव में छापेमारी की। तीनों गांव से पुलिस ने 32 लीटर चुलाई शराब जब्त किया। कार्रवाई की भनक पाकर धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि 8 धंधेबाजों पर केस दर्ज किया गया।
इधर, सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार को मंसूर नगर के मंदिर के समीप कार्रवाई कर 5 लीटर शराब के साथ धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। धंधेबाज को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।
उधर, कल्याण बिगहा ओपी पुलिस ने सिरसी गांव में छापेमारी कर 5 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इसी तरह तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने कोरथु गांव में कार्रवाई कर 15 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा।
राजगीर में 6 मकान सील
राजगीर थाना पुलिस ने धामर गांव में छापेमारी कर 14 लीटर देसी शराब और 23 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। साथ ही 6 मकानों को सील कर दिया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि धंधेबाजों के छह मकान को सील कर दिया गया है।