न्यूज नालंदा – कोचिंग सेंटरों में छापेमारी से हड़कंप …..
राज – 7903735887
कर चोरी करने वाले कोचिंग संचालकों पर सेल टैक्स के अधिकारियों ने शिकंजा कसनी शुरू कर दी है । शनिवार को शहर के भैंसासुर कोचिंग सेंटर के बाद मंगलवार को कमरुद्दीनगंज वंदना सिनेमा रोड स्थित द श्रेष्ठ इंग्लिश कोचिंग सेंटर में अधिकारियों ने छापेमारी कर कई कागजात खंगाले ।
विभाग के राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि जिले में किसी भी कोचिंग संस्थानों का निबंधन नहीं है । उन्हें हर हाल में जल्द से जल्द निबंधन ले लेनी होगी । नहीं तो टैक्स चोरी के आरोप में कड़ी कार्रवाई की जाएगी । ऐसे कोचिंग संस्थान विभाग के रडार पर है । छापेमारी की खबर मिलते ही कई कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया वे अपने शटर गिरा कर फरार हो गए । इस तरह की छापेमारी आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
उन्होंने निबंधित सभी करदाता को अक्टूबर माह का टैक्स जमा करने की अपील की है । कर का भुगतान आईटीसी ( इनपुट टैक्स क्रेडिट ) से ही नहीं बल्कि कैश के माध्यम से भी करना सुनिश्चित करें । छापेमारी टीम में राज्य कर सहायक आयुक्त विकास कुमार सिंह, अशलम दानिश , रविश कुमार शामिल थे।