राज – 9334160742
सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गेसिंग और जुआ के धंधे में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सोहसराय के आशा नगर निवासी भोलू, कृष्णा नगर निवासी अशोक साव, खरजम्मा निवासी मुख्तार, खासगंज निवासी सनेवर और इफ्तिखार आलम शामिल है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि खासगंज के जिम गली में लंबे समय से गेसिंग और जुआ का खेल चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि धंधेबाज ताश और गेसिंग से जुआ खेला रहा है। जिसके बाद छापेमारी कर मौके से पांच लोगों को पकड़ा गया।
मौके से तीन मोबाइल, 7265 रुपया नगदी, ताश की गडि्डयां, राजा-रानी, चेतक व गोल्डन नामक गेसिंग कूपन बरामद हुआ। पूछताछ के अाधार पर पुलिस मुख्य धंधेबाज की तलाश में जुट गई है।

