राज – 9334160742
डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी की निगरानी में बुधवार को मंडल कारा में छापेमारी की गई। छापेमारी में दर्जनों पदाधिकारी व 115 पुलिस कर्मी शामिल थे। करीब दो घंटे तक जेल में कार्रवाई हुई। छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ कोई आपत्तिजनक सामान नहीं लगा। जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने जेल की व्यवस्था को दुरुस्त बताया।

जेल के 24 वार्डों, अस्पताल, किचन, चूल्हा, महिला कक्ष, उच्च सुरक्षा कक्ष सहित पूरे परिसर व सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच हुई। कैदियों से भी अधिकारियों ने पूछताछ कीपरिसर में स्थित विदेशी महिला अस्थायी संसीमन केंद्र में 6 बांग्लादेशी बंदी थीं। डीएम ने अधिकारियों को उनके स्वदेश निर्वासन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आदेश दिया।

द्वय वरीय अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी व तलाशी अभियान चलेगा।

