राज – 9334160742
परवलपुर बाजार में गुरुवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क जाम हटाने गई पुलिस टीम से उपद्रवियों का भिड़ंत हो गया । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, विडियो में नशे में धुत युवक और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह पूरा बवाल करीब आधे घंटे तक बाजार की मुख्य सड़क पर चलता रहा।
थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि स्थानीय बाजार क्षेत्र में जाम की शिकायत मिलने पर गश्ती दल को स्थिति सामान्य करने के लिए भेजा गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति, जो नशे की हालत में बीच सड़क पर बवाल शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा उसे हटाने के प्रयास पर वह उग्र हो गया और हाथापाई करने लगा। हंगामे में उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल हो गए, जिन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और अन्य दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

