न्यूज नालंदा – पूजा पंडाल के सदस्यों ने सड़क जामकर किया हंगामा, जाने मामला…
सूरज – 7903735887
बिहार थाना पुलिस बारादरी स्थित एक पंडाल से साउंड सिस्टम जब्त की। जिससे आक्रोशित हो अन्य पंडाल के लोगों ने रात में भैंसासुर मोड़ के पास, सड़क जामकर हंगामा किया। लोग प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए, पुलिस कार्रवाई को मनमानी बता रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर बीडीओ अंजन दत्ता, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार दलबल के साथ पहुंच गए।
पंडाल के सदस्यों ने कहा कि साउंड नहीं बजेगा तो वे लोग लाईट भी नहीं जलायेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है। इसके बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। अगले दिन एसडीओ ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि सभी पंडालों में नियमों का पालन होगा। नालंदा जिला पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष परमेश्वर कुमार ने बताया कि एसडीओ ने बैठक बुलाई थी। जिसमें पदाधिकारी ने बताया कि डीजे बजाने पर रोक है। नियत समय तक धीमी आवाज में साउंड सिस्टम बजेगा।