November 15, 2024

न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी में स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध, विभाग ने काटी बिजली…

0

सूरज – 7903735887 

स्मार्ट सिटी में घर-घर स्मार्ट बिजली मीटर लगाया जा रहा है। ईडीएफ एजेंसी को मीटर लगाने की जवाबदेही दी गई है। मंगलवार को सलेमपुर के वार्ड नंबर पांच और हाजीपुर मोहल्ले में मीटर लगाने गए कर्मियों का जोरदार विरोध स्थानीय लोगों ने किया। हंगामा के कारण सलेमपुर में बिना मीटर लगाये ही कर्मियों को बैरंग लौट जाना पड़ा। वहीं, हाजीपुर में समझाने के बाद लोग शांत हुए तो कई घरों में मीटर लगाया गया।

विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि स्मार्ट मीटर में गलत बिलिंग की जाती है। कई गरीब परिवार हैं जो हर माह बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं। जबकि, स्मार्ट मीटर लगा लेने पर पैसा खत्म होते ही बिजली कट जाती है। ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले परिवारों को काफी फजीहत उठानी पड़ेगी। इसलिए पुराना मीटर ही ठीक है।

एजेंसी के मैनेजर आयूष कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा गलत बिलिंग के लगाये गये आरोप बिल्कुल निराधार हैं। स्मार्ट मीटर में हर घंटे और हर दिन बिजली खपत की पूरी जानकारी घर बैठे मिल जाती है। हाजीपुर में लोगों को समझाने के बाद 40 घरों में मीटर लगा दिया गया है। जबकि, सलेमपुर के लोग समझने को तैयार नहीं हैं।

काट दी गई बिजली सप्लाई
स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वालों के खिलाफ विभाग भी सख्ती बरतने लगा है। सलेमपुर में हंगामा और विरोध करने वाले पांच लोगों के घरों का कनेक्शन काट दिया गया है। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद ही इन घरों में बिजली बहाल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed